Delhi News: दिल्ली सरकार ने सोमवार 31 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 की अप्रैल से जून तिमाही में ड्राई डे की संख्या की घोषणा की। इन शुष्क दिनों के दौरान, रामनवमी और गुड फ्राइडे सहित धार्मिक त्योहारों पर शहर के आसपास की शराब की दुकानें बंद रहेंगी. (Liquor shops will remain closed on these days between April and June news in hindi)
दिल्ली सरकार ने पांच महत्वपूर्ण धार्मिक अवसरों पर शराब की दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया है. ये पांच दिन ‘ड्राई डे’ के रूप में घोषित किए गए हैं. जिनमें राम नवमी, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, बुद्ध पूर्णिमा और ईद-उल-जुहा शामिल है.
दिल्ली सरकार के आबकारी आयुक्त सनी सिंह ने बताया कि दिल्ली आबकारी नियम, 2010 के नियम 52 के प्रावधानों के अनुसार शराब लाइसेंस धारकों के लिए ड्राई डे घोषित किया गया है. यह आदेश नीचे दिए गए शुष्क दिवस की अवधि के लिए विशिष्ट स्थानों पर इसे लागू करना भी अनिवार्य बनाता है, भले ही उनके पास लाइसेंस प्राप्त परिसर हों.
अप्रैल में ड्राई डे
6 अप्रैल 2025 को राम नवमी
10 अप्रैल, 2025: महावीर जयंती
18 अप्रैल, 2025: गुड फ्राइडे
मई में ड्राई डे
12 मई 2025: बुद्ध पूर्णिमा
जून में ड्राई डे
6 जून 2025: ईद-उल-अजहा
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live