हरियाणा से राजस्थान में हो रही शराब की तस्करी ! जानिए कैसे हुए खुलासा ?

कैथल, 20 अगस्त । शराब तस्करों (alcohol smuggler) के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत क्योडक पुलिस ने एक ट्राले से अंग्रेजी शराब की…

कैथल, 20 अगस्त । शराब तस्करों (alcohol smuggler) के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत क्योडक पुलिस ने एक ट्राले से अंग्रेजी शराब की 12 हजार बोतलें बरामद की है। जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर (sub Inspector) वीरभान की अगुवाई में क्योड़क पुलिस (Kyodak Police) चौकी के एएसआई रामनिवास, एचसी राजेश कुमार, एचसी प्रदीप कुमार तथा होमगार्ड तेजपाल की टीम रात के समय गश्त पर थी। उस दौरान उन्हें सूचना मिली पेहवा की ओर से एक कंटेनर आने वाला है, जिसमें भारी मात्रा में शराब को यमुनानगर (Yamunanagar) से राजस्थान (Rajasthan) ले जाया जा रहा है।

पुलिस ने मेन हाइवे पर नाकाबंदी (blockade) कर वाहनों की जांच शुरू की। कुछ ही देर में पुलिस को पेहवा (Pehwa) की ओर से एक कंटेनर आता नजर आया। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो चालक ट्राले को पुलिस टीम से पहले ही रोककर अंधेरे में फरार हो गया। बाद में जब पुलिस ने ट्राले को चेक किया तो उसमें 915 पेटियों से 10980 बोतल अंग्रेजी शराब और 85 पेटियों से 4080 अंग्रेजी पव्वों समेत कुल 12 हजार बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। थाना सदर पुलिस ने बरामद शराब और ट्राले को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *