LPG tanker crashes News: तमिलनाडु में एलपीजी टैंकर दुर्घटनाग्रस्त, मची अफरा-तफरी, यातायात पूरी तरह से ठप

Tamil Nadu LPG tanker crash News: तमिलनाडु के कोयंबटूर में शुक्रवार सुबह एक एलपीजी टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसके बाद टैंकर से गैस लीक होने…

Tamil Nadu LPG tanker crash News: तमिलनाडु के कोयंबटूर में शुक्रवार सुबह एक एलपीजी टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसके बाद टैंकर से गैस लीक होने लगी. बचाव दल मौके पर पहुंच गया है. यह घटना कोयंबटूर के उपलिपालयम फ्लाईओवर पर हुई. टैंकर कोच्चि से कोयंबटूर आ रहा था.( Tamil Nadu LPG tanker crash News) 

हालांकि घटना के दौरान कोई भी हताहत नहीं हुआ और न ही किसी प्रकार की संपत्ति को नुकसान पहुँचा. प्रशासन और आपातकालीन सेवाओं की कुशलता से इस बड़े खतरे को टाल दिया गया.

इस हादसे के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. पिछले महीने जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक एलपीजी टैंकर में विस्फोट हुआ था, जिसमें 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.एक ट्रक एलपीजी टैंकर से टकरा गया, जिसके बाद हुए विस्फोट में 34 वाहन भी चपेट में आ गए.

गैस रिसाव की गंभीरता को देखते हुए फ्लाईओवर के आसपास की सड़कों पर यातायात को पूरी तरह से बंद कर दिया गया. 500 मीटर के दायरे में स्थित सभी स्कूलों को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया और आम नागरिकों को वहां से दूर रहने की सलाह दी गई.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *