Instagram Viral Trend: मोबाइल की टॉर्च और हल्दी का कमाल; सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा अजीब और दिलचस्प ट्रेंड

Instagram Viral Trend: सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई नया ट्रेंड जन्म ले लेता है, जीसे लाखों लोग फालो करने लगते है. इनमें…

Instagram Viral Trend: सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई नया ट्रेंड जन्म ले लेता है, जीसे लाखों लोग फालो करने लगते है. इनमें से कुछ ट्रेंड्स ऐसे होते हैं जो हैरान कर देते हैं, तो कुछ देखने में ही इतने आकर्षक होते हैं कि लोग खुद को उसे दोहराने से रोक नहीं पाते. हाल ही में एक ट्रेंड जमकर वायरल हो रहा है, जिसे लोग ‘लाइट और हल्दी’ ट्रेंड के नाम से पहचाना जा रहा हैं.

इस ट्रेंड में लोग अंधेरे कमरे में एक साधारण कांच का पानी भरा गिलास लेते हैं और उसे रख देते हैं अपने मोबाइल की टॉर्च लाइट के ऊपर. इसके बाद गिलास में डाली जाती है एक चम्मच हल्दी…फिर शुरू होता है जादू जैसा ऐसा दृश्य, जिसे देखकर लोग दंग रह गए. गिलास के अंदर हल्दी गिरते ही वह लाइट से टकराकर बेहद ही सुंदर, सुनहरी रोशनी और धुएं जैसा इफेक्ट दे रही है.

ट्रेंड को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोग तेजी से फॉलो करते हुए इस पर रील बनाते दिख रहे हैं. हर उम्र के लोग इसे अजमाते दिख रहे हैं. वहीं, इसमें कई लोग स्लो मोशन वीडियो या फिर बैकग्राउंड म्यूजिक जोड़कर इसे और भी क्रिएटिव बना रहे हैं.

वहीं, वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो हल्दी में करक्यूमिन नाम का एक ऐसा कंपाउंड होता है, जो रोशनी के संपर्क में आने पर अलग तरीके से रिएक्ट करता है.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *