Punjab Accident news: फिरोजपुर-फाजिल्का हाईवे के गोलूका मौड़ के पास पिकअप गाड़ी और कैंटर की टक्कर हो गई..टक्कर में करीब 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग लोग घायल हो गए. यह हादसा सुबह करीब 7:45 पर हुआ.
इसके साथ ही घटना में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को राहगीरों और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. यह दुर्घटना फिरोजपुर-फाजिल्का मार्ग पर हुई. फिलहाल फिरोजपुर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
घटना की जांच के लिए मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह बराड़ ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा बल (एसएसएफ) की टीमें मौके पर पहुंच गईं. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. इसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग को खाली करा दिया गया क्योंकि इसके पीछे भारी ट्रैफिक जाम हो गया था.
इंस्पेक्टर बराड़ ने बताया कि बोलेरो पिकअप में मजदूर सवार थे. वह फिरोजपुर से एक ग्रामीण क्षेत्र में एक शादी समारोह में वेटर के तौर पर जा रहा था. इस दौरान पिकअप अनियंत्रित हो गई, जिससे पीछे से आ रहे कैंटर से उसकी टक्कर हो गई. अस्पताल पहुंचने पर 8 से अधिक लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. इसके साथ ही कुछ की इलाज के दौरान मौत भी हो गई.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live