Nepal Bus Accident Today: नेपाल (Nepal road accident)से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. नेपाल के पोखरा से काठमांडू जा रही एक बस शुक्रवार को नदी में गिर गई। इस हादसे में 40 से ज्यादा भारतीय लोग सवार थे. जिन में से 14 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 29 लोग सुर्क्षित है. (Nepal bud accident )
अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण नदी भी उफान पर है. बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे, जिनमें से 29 लोगों को रेस्क्यू किया गया. अब भी कई लोग लापता हैं. नेपाल पुलिस ने बताया है कि यह हादसा तानाहुन जिले में हुआ है. (Nepal road accident)
जिला पुलिस कार्यालय तनहुँ के डीएसपी दीपकुमार राया ने पुष्टि की, “यूपी एफटी 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई और नदी के किनारे पड़ी हुई है।” अधिकारी के अनुसार, बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी.