Monsoon Update: देशभर में मानसून का कहर जारी है. अब तक सामान्य से 9.1 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में जोरदार बारिश हो रही है. (Monsoon update) वहीं, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अभी भी मानसून का इंतजार जारी है. इस बीच, हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला के खनियारा और कुल्लू के सैंज में पांच जगह बादल फटने के एक दिन बाद राहत एवं बचाव अभियान जारी है.
इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के राजौरी, पुंछ, डोडा और कठुआ जिलों में बादल फटने और भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में 2 बच्चों समेत 3 लोगों की मौत हो गई है. गुजरात के अहमदाबाद, सूरत और नवसारी जिलों में पिछले 2 दिनों से भारी बारिश जारी है. सूरत के बाद अब अहमदाबाद में भी बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.
मौसम विभाग के अनुसार आज देश के सभी राज्यों में बारिश की संभावना है.पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और केरल में बारिश की संभावना है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live