PBKS vs KKR: IPL 2025 का 31वां मैच आज श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (PBKS) और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. मैच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम (Mullanpur Stadium ) में खेला जाएगा, जो पंजाब का होम ग्राउंड है. चलिए आपको बताते हैं पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है? और यहां पर आईपीएल का रिकॉर्ड कैसा है.
जानकारी के मुताबिक, अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब तक पंजाब की टीम ने 5 में से 3 मैच जीते हैं, जबकि केकेआर की टीम ने अपने पिछले मैच में सीएसके के खिलाफ जीत हासिल की थी. अब दोनों टीमों का आज मुल्लांपुर में मुकाबला होने वाला है, जिसमें दोनों टीमें जीत हासिल करना चाहेंगी.
मुलनपुर की पिच कैसी होगी?
अगर पिच रिपोर्ट की बात करें तो मुलनपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है.यहां बल्लेबाज बहुत अधिक रन बनाते हैं, जिससे मैच में और अधिक रन बनने की संभावना रहती है. हालांकि, इस मैदान पर तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को भी मदद मिल सकती है.
गौरतलब है कि दोनों टीमें मुलनपुर क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार आमने-सामने हो रही हैं. इससे पहले आईपीएल 2024 में ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में खेलते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर के 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 261 रनों के जवाब में दो विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाकर मैच जीत लिया. जिसमें शशांक और जॉनी बेयरस्टो हीरो बने.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live