SYL News: SYL के मुद्दे पर 28 दिसंबर को फिर होगी बैठक

SYL News: हरियाणा और पंजाब के बीच सतलुज यमुना लिंक के मुद्दे को लेकर एक बार फिर बातचीत  की जाएगी. सुप्रिम कोर्ट के निर्देशों के…

SYL News: हरियाणा और पंजाब के बीच सतलुज यमुना लिंक के मुद्दे को लेकर एक बार फिर बातचीत  की जाएगी. सुप्रिम कोर्ट के निर्देशों के बाद केंद्र दोनों राज्यों के बीच इस मुद्दे को लेकर मध्यस्थता करेगा. चंडीगढ़ में 28 दिसंबर को एक मीटिंग की जाएगी जिसमें केंद्रिय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शामिल होंगे. मीटिंग में पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्री शामिल रहेंगे और अपनी अपनी बात रखेंगे. 

इस बैठक की जानकारी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी है. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि एसवाईएल एक गंभीर मुद्दा है और उन्हें उम्मीद है कि इस बैठक में एसवाईएल को लेकर कोई समाधान निकलेगा.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि एस.वाई.एल. के  मुद्दे पर केंद्रीय जल संसाधन मंत्री द्वारा बुलाई गई बैठक में वह जरूर शामिल होंगे. इस बैठक में वह केंद्र सरकार के समक्ष राज्य का पक्ष मजबूती से रखेंगे. उन्होंने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि पंजाब के पास किसी अन्य राज्य को देने के लिए अतिरिक्त पानी नहीं है और इस मुद्दे को बैठक में ठोस रूप से रखा जाएगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि वह किसी से नहीं डरते हैं और राज्य की इस बात को ठोस रूप में केंद्र सरकार के सामने रखेंगे.

बता दें कि कुछ महीने पहले सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई हुई थी. एसवाईएल नहर विवाद पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार लगाते हुए इस मुद्दे का राजनीतिकरण न करने को कहा. कोर्ट ने पंजाब सरकार से कहा था कि कुछ भी कानून से ऊपर नहीं है. केंद्र के साथ मिलकर इस मसले को जल्द सुलझाना चाहिए, कोर्ट को कोई सख्त आदेश देने के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *