Mid-day meal Scheme: पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के मिड-डे मील मेनू में बदलाव किया है. नया मेन्यू छुट्टियों के बाद एक जुलाई से लागू होगा. अब मेन्यू में चना दाल भी शामिल किया गया है. विद्यार्थियों को सप्ताह में एक बार खीर भी खिलाई जाएगी. भोजन की जांच स्कूल प्रबंधन समितियां भी करेंगी. इसके लिए विभाग की ओर से ड्यूटी लगाई गई है. विभाग ने स्पष्ट किया है कि बच्चों को गर्म भोजन परोसा जायेगा. छात्रों को खाने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.(Mid day meal menue)
सप्ताह के दिन के अनुसार मेनू क्या है?
– सोमवार को दाल (सब्जियों के साथ) और रोटी
– मंगलवार को राजमा चावल
– बुधवार को काले चने/सफेद चने (आलू के साथ) और पूड़ी व रोटी
– गुरुवार को कढ़ी-चावल
– शुक्रवार को मौसमी सब्जियां और रोटी
– शनिवार की सुबह चने की दाल दी जायेगी. इस बीच छात्रों को मौसमी फल भी दिये जायेंगे