Mika Singh’s statement in support of Kamal Kaur News: गायक मीका सिंह ने पंजाबी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी की हत्या की निंदा की है और अमृतपाल सिंह मेहरोन और उनके साथियों को कोसा है. इसके अलावा उन्होंने कई अन्य सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को मिल रही धमकियों पर भी चिंता जताई है.
मीका सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से भी ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की अपील की है.
उन्होंने कहा कि हमारा देश योद्धा पैदा करता है, हम बच्चों और महिलाओं पर हाथ नहीं उठाते। इस बीच उन्होंने कहा कि इस पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।
मीका सिंह ने आगे कहा कि हम आज तक लोगों को यही बताते आए हैं कि हम योद्धाओं के परिवार से हैं और गरीब लोगों की मदद करते हैं. हमारा देश श्री गुरु नानक देव जी के समय से ही लंगर प्रदान करता रहा है. अगर आपको सजा देनी है तो पंजाब में जो बदमाश और गुंडे घूम रहे हैं उन्हें दीजिए.
हाल ही में पंजाब में प्रभावशाली कमल कौर भाभी की निहंग सिंहों ने हत्या कर दी थी. उन्होंने कहा, क्या यह हमारे राष्ट्र के लिए गौरव की बात है? मेरा असली नाम मीका सिंह है, मैं एक सिख परिवार से आता हूं, क्या मुझे इस पर गर्व होना चाहिए? दो निहंगों ने मिलकर एक लड़की को मार डाला, क्या इसके लिए उनकी तारीफ होनी चाहिए?
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live