Milind Gaba News: सिंगर मिलिंद गाबा (Milind Gaba) के घर खुशियां आई हैं. सिंगर जुड़वां बच्चों के पिता बने हैं. पत्नी प्रिया बेनिवाल ने बेटा-बेटी को जन्म दिया है. दोनों के लिए ही ये डबल खुशी का माहौल है.इनस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर मिलिंद ने फैन्स को ये खुशखबरी दी.
गायक मिलिंद गाबा द्वारा जारी पोस्ट में दो बच्चों का स्केच है. दोनों कुर्सी पर बैठे हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए मिलिंद ने कैप्शन दिया, ‘मैंने तुमसे कभी अपने लिए कुछ नहीं मांगा, अब और क्या मांगूंगा अपने लिए.’ पोस्ट में मिलिंद ने आगे लिखा, ‘हमें जुड़वां बच्चों का आशीर्वाद मिला है. जय माता दी.
इस साल के शुरुआत में मिलिंद और प्रिया ने फोटोशूट करवाकर प्रेग्नेंसी रिवील की थी. फोटोज शेयर करते हुए लिखा था- हम दोनों ही नन्हे मेहमान का स्वागत करने वाले हैं. प्यार, खुशहाली और खुले दिल के साथ हम उसका स्वागत करेंगे. जल्द ही ये इंतजार खत्म होने वाला है. तुम्हें थामने के लिए मैं इंतजार कर नहीं पा रहा हूं. मिलिंद और प्रिया दोनों ही दो बेबीज के पेरेंट्स बने हैं. दोनों ही बहुत खुश हैं. गाबा परिवार में डबल सेलिब्रेशन का माहौल है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live