Chandigarh/Himchal News: लापता –राज्य अपराध शाखा जिला पंचकुला नियंन्त्रण कक्ष के प्राप्त सुचना के अनुसार नवीन चन्द्र उम्र 85 वर्ष दिनांक 11.06.2025 को हिमाचल से दिल्ली जाते समय लापता हैं। इन्हें दिनाकं 12.06.2025 को आखिरी बार सिंहपुरा जीरकपुर में देखा गया. इसके अलावा कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. इनके गुम होने की रिपोर्ट दर्ज की गई है. यदि किसी को भी इनके बारे में जानकारी मिले तो कृप्या निम्मलिखित पते व फोन पर सुचित करें।
गुमशुदा का हुलिया
नाम- नवीन चंद्र
रंग – गेहुंआ भुरा,
कद- 5’8″
उम्र- 85 साल
शरीर- पतला
बाल- भूरे
पहनावा- हरी मैहरून रंग की चैकदार शर्ट, नीले रंग का पजामा
सुचना दें
1. राज्य अपराध शाखा जिला पंचकुला नियंत्रण कक्ष- 01733253228
2. उप. नि. राजेश कुमार- 94175 67221
3. मानव तस्कर निरोधक ईकाई, राज्य अपराध शाखा पंचकुला 01733-253133
Missing: दिल्ली जा रहे कांगड़ा के नवीन चंद लापता, अंतिम बार देखे गए थे, सिंहपुर जीरकपुर में
Chandigarh/Himchal News: लापता –राज्य अपराध शाखा जिला पंचकुला नियंन्त्रण कक्ष के प्राप्त सुचना के अनुसार नवीन चन्द्र उम्र 85 वर्ष दिनांक 11.06.2025 को हिमाचल से…
