विधायक अमित रतन कोटफत्ता और बठिंडा डिप्टी कमिश्नर आमने सामने

MLA Amit Rattan Kotfatta: बठिंडा ग्रामीण से आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन ने बठिंडा के डिप्टी कमिश्नर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने…

MLA Amit Rattan Kotfatta: बठिंडा ग्रामीण से आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन ने बठिंडा के डिप्टी कमिश्नर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि कई अधिकारी अभी भी यह समझने को तैयार नहीं हैं. आज भी कुछ अधिकारियों ने आम जनता के इन चुने हुए प्रतिनिधियों के प्रति अपना रवैया नहीं बदला है.

इसका ताजा उदाहरण बठिंडा जिले के उपायुक्त एवं जिला कृषि अधिकारी द्वारा कृषि विभाग बठिंडा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बठिंडा ग्रामीण से दलित विधायक अमित रतन कोटफत्ता को नजरअंदाज कर किया गया कार्य है.

शहीद भगत सिंह और बाबा साहब डाॅ. भीमराव अंबेडकर को आदर्श मानते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सभी विधायकों ने पंजाब के लोगों की सेवा करने की शपथ ली. जनकल्याण का कार्य जारी है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से बठिंडा के डिप्टी कमिश्नर दलित समुदाय के लोगों को धोखा दे रहे हैं.

अमित रतन कोटफत्ता के साथ किए जा रहे भेदभाव से एससी समुदाय के मान-सम्मान को गहरी ठेस पहुंची है. विधायक इंजी अमित रतन कोटफत्ता ने उनकी गरिमा का अपमान करने के लिए डिप्टी कमिश्नर बठिंडा श्री शौकत अहमद पारहे के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एसएसपी बठिंडा को पत्र लिखा है. इसकी एक प्रति उचित कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री पंजाब को भी भेजी गई है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *