Blackout News: पंजाब में मॉक ड्रिल आज; रात 8 बजे से बिजली गुल, सुरक्षा अभ्यास के लिए Blackout का आयोजन

Mock drill in Punjab today news: पंजाब और चंडीगढ़ में आज ‘ऑपरेशन शील्ड’ के तहत दूसरी सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी. जालंधर, अमृतसर…

Mock drill in Punjab today news: पंजाब और चंडीगढ़ में आज ‘ऑपरेशन शील्ड’ के तहत दूसरी सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी. जालंधर, अमृतसर व अन्य जिलों के डीसी से मिली जानकारी के अनुसार मॉक ड्रिल रात 8 बजे से 8:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.

रात 8 बजे शहर के विभिन्न हिस्सों में सायरन बजाया जाएगा और इस दौरान ब्लैकआउट (blackout) भी रहेगा. इससे पहले शाम 6 से 7 बजे तक रणजीत एवेन्यू स्थित दशहरा ग्राउंड में सिविल डिफेंस द्वारा मॉक ड्रिल (Punjab Mock drill) का आयोजन किया जाएगा.

बता दें इस दौरान पहले की तरह सायरन बजेंगे और फिर ब्लैकआउट कर दिया जाएगा. पंजाबवासियों से अपील की गई है कि जब ब्लैकआउट हो, तो सभी लोग अपने घरों की लाइटें जरूर बंद कर लें. सड़कों पर चल रहे वाहन चालक भी अपनी गाडिय़ों को सड़क के किनारे रोककर वाहनों की लाइटें बंद कर लें.

मॉक ड्रिल हवाई हमलों से बचने और युद्ध की स्थिति से निपटने के लिए पंजाब के 6 सीमावर्ती जिलों समेत पूरे राज्य में अभ्यास (Operation shield) चलाया जाएगा. इसके अलावा यह अभ्यास चंडीगढ़ में भी आयोजित किया जाएगा.

रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन हमलों जैसे हवाई हमलों से बचाव और युद्ध की स्थिति में बचाव के लिए ‘ऑपरेशन शील्ड’ के तहत हरियाणा में मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट भी आयोजित किए जाएंगे. यह मॉक ड्रिल शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक होगी. ब्लैकआउट अवधि रात 8 बजे से 8.15 बजे तक यानी 15 मिनट के लिए निर्धारित की गई है.

पंजाबवासियों से अपील की गई है कि जब ब्लैकआउट हो, तो सभी लोग अपने घरों की लाइटें जरूर बंद कर लें. सड़कों पर चल रहे वाहन चालक भी अपनी गाडिय़ों को सड़क के किनारे रोककर वाहनों की लाइटें बंद कर लें.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *