Cannes 2025: रुची गुर्जर की कान फिल्म फेस्टिवल ( Cannes 2025 ) में अपने बेहद खूबसूरत अंदाज और हरियाणवी संस्कृति को पेश करने के लिए काफी सुर्खियों में हैं. रुचि ने अपने नेकपीस से देश से लेकर विदेश में हर किसी का ध्यान खींच लिया.
उन्होंने डिजाइनर रूपा शर्मा का खूबसूरत लहंगा पहना था जो लहंगा बेज कलर का था, जिसमें गहरे गले वाला ब्लाउज और स्कर्ट शामिल थी. ब्लाउज पर नकसी का काम था और इसे मोतियों से सजाया गया था.(Model-actress Ruchi Gujjar’s ‘Modi necklace’ caught everyone’s attention on the red carpet of Cannes 2025 news)
आज पूरा इंडिया उनकी बात कर रहा है.रुचि को कान्स से लाइमलाइट मिली है. वो रातोरात सोशल मीडिया पर छा गई हैं. रुची गुर्जर ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपनी उपस्थिति से भारत का गौरव बढ़ाया. उन्होंने एक अनोखा नेकलेस पहना, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर थी.
यह नेकलेस न केवल फैशन स्टेटमेंट बन गया, बल्कि इसने रुची के देशभक्ति के जज्बे को भी दर्शाया. कान्स जैसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर उनकी यह पहल चर्चा का विषय बनी, और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ हो रही है. रुची ने अपने इस कदम से साबित किया कि मॉडलिंग के साथ-साथ वह सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों के प्रति भी संवेदनशील हैं.
मॉडल और एक्ट्रेस रुचि राजस्थान में जन्मी थीं. जयपुर के महारानी कॉलेज से उन्होंने ग्रैजुएशन किया. रुचि आर्मी फैमिली से आती हैं. उनके पिता फौज में हैं. रुचि ने म्यूजिक वीडियोज में काम किया है. इसमें एक लड़की, जब तू मेरी ना रही जैसे गाने शामिल हैं. रुचि के लिए राजस्थान से मुंबई की जर्नी आसान नहीं थी. गुर्जर फैमिली से आने वाली रुचि को परिवार और समाज की आलोचना झेलनी पड़ी थी. वो मिस हरियाणा 2023 रह चुकी हैं. उनके इंस्टा पर 802K फॉलोअर्स हैं.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live