काशी से Modi का Trump को जवाब; बोले- वही खरीदेंगे-बेचेंगे जिसे बनाने में भारतीय का पसीना बहा

 PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, को UP के वाराणसी पहुँचे और लगभग 2,200 करोड़ की कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया. इसके साथ ही…

 PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, को UP के वाराणसी पहुँचे और लगभग 2,200 करोड़ की कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया. इसके साथ ही पीएम मोदी किसानों को किसान सम्‍मान‍ निधि की 20 वीं किस्त जारी की. काशी से पीएम मोदी ने टैरिफ वाले मामले पर अप्रत्यक्ष तौर से ट्रंप को जवाब भी दे दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा कि हम वही करेंगे जो भारत के हित में होगा.

अपने आर्थिक हितों के प्रति रहना होगा सतर्क:
पीएम ने कहा कि- हमें वोकल फॉर लोकल मंत्र को अपनाना होगा. हम संकल्प लें कि हम मेक इन इंडिया को बढ़ावा देंगे. विश्व अर्थव्यवस्था संकट से गुजर रही है, भारत को भी अपने आर्थिक हितों के प्रति सतर्क रहना होगा. उन्होंने कहा कि वैश्विक अस्थिरता का माहौल है. भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है और इसीलिए भारत को अपने आर्थिक हितों के प्रति सजग रहना होगा. जो लोग देश का भला चाहते हैं और भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में देखना चाहते हैं, चाहे वह कोई भी राजनीतिक दल हो, उन्हें अपने मतभेद भुलाकर स्वदेशी उत्पादों के प्रति संकल्प लेना चाहिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हम केवल वही चीजें खरीदेंगे जो भारतीयों द्वारा बनाई गई हैं। हमें लोकल के लिए वोकल बनने की जरूरत है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि जो भारत के हित में होगा, वही काम सरकार करेगी।
खबरों के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *