Jhansi News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीती रात आए आंधी-तूफान और बारिश ने तबाही मचाई. कहीं पेड़ उखड़ गए तो कहीं होर्डिंग्स हवा में उड़ गईं. इस दौरान आधा दर्जन के करीब लोगों की मौत भी हो गई. वहीं, झांसी में तेज तूफान के कारण 100 से अधिक तोतों की मौत हुई, जबकि 50 से ज्यादा तोते घायल हो गए.
सुबह जब ग्रामीणों ने यह दृश्य देखा तो हंगामा मच गया. इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत तोतों को उठाकर जमीन में दफनाने का काम शुरू किया. बताया जा रहा है कि रात में आए तूफान के कारण इन तोतों की मौत हुई.
गौरतलब है कि बुधवार देर रात आए तेज तूफान और बारिश ने प्रदेश के कई जिलों में लोगों को भीषण गर्मी से राहत तो दी, लेकिन इस तूफान ने काफी नुकसान भी पहुंचाया. तेज तूफान के कारण बिजली गिरने और पेड़ व खंभे गिरने से कई लोगों के मरने की भी खबरें हैं.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live