Mumbai airport will be closed for 6 hours on May 9 : मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) पर उड़ान सेवाएं 9 मई को छह घंटे के लिए बंद रहेंगी. हवाई अड्डा संचालक एमआईएएल ने शनिवार को कहा कि मानसून की शुरुआत से पहले रनवे के रखरखाव के कारण ऐसा किया गया है.
मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (एमआईएएल) ने यह भी कहा कि सभी हितधारकों को सूचित करने के लिए अनिवार्य नोटम 6 महीने पहले जारी किया गया था.निजी ऑपरेटर ने कहा कि दोनों रनवे – 09/27 और 14/32 – पर मानसून पूर्व रखरखाव कार्य 9 मई को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा
एयरपोर्ट ऑपरेटर ने बताया कि यह हर साल होने वाला प्री-मानसून मेंटेनेंस कार्य है, जो एयरपोर्ट की इंफ्रास्ट्रक्चर की सुरक्षा और लंबी उम्र के लिए बेहद जरूरी होता है. विशेषज्ञ इस दौरान रनवे की सतह का निरीक्षण करेंगे, उसमें किसी तरह के घिसाव या क्षति की जांच करेंगे और जलभराव की रोकथाम के लिए जरूरी उपाय करेंगे ताकि मानसून के दौरान सुरक्षित टेकऑफ और लैंडिंग सुनिश्चित की जा सके.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live