Saif Ali Khan Attack News: सैफ अली खान पर हमला मामले में मुंबई पुलिस ने पश्चिम बंगाल से महिला को किया गिरफ्तार

Saif Ali Khan Attack News: सैफ अली खान पर हमला मामले को लेकर मुंबई पुलिस जांच में जुटी हुई है. अब पुलिस जांच में सामने…

Saif Ali Khan Attack News: सैफ अली खान पर हमला मामले को लेकर मुंबई पुलिस जांच में जुटी हुई है. अब पुलिस जांच में सामने आया है कि एक्टर पर हमला करने वाले आरोपी ने जिस सिमकार्ड का इस्तेमाल किया था वो पश्चिम बंगाल की एक महिला के नाम पर था. मुंबई पुलिस की टीम ने पश्चिम बंगाल जाकर उस महिला का बयान दर्ज किया है. महिला ने अपने बयान में कहा है कि उसका फोन चोरी हो गया था.

(Mumbai Police arrested a woman from West Bengal in the attack case on Saif Ali Khan news in hindi) 

सूत्र ने बताया कि जांच से पता चला है कि बांग्लादेशी नागरिक, जिसे हमले के लिए पहले मुंबई में गिरफ्तार किया गया था, द्वारा इस्तेमाल किया गया सिम कार्ड महिला के नाम पर पंजीकृत था.

मुंबई पुलिस की दो सदस्यीय टीम रविवार को पश्चिम बंगाल पहुंची. पश्चिम बंगाल पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हमले के सिलसिले में नादिया जिले के छपरा से एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस उसे मुंबई ले जाने के लिए ट्रांजिट रिमांड के लिए आवेदन कर सकती है.

महिला का नाम खुखुमोनी जहांगीर शेख है और वह गिरफ्तार बांग्लादेशी शरीफुल फकीर की परिचित है. अधिकारी ने बताया कि फकीर सिलीगुड़ी के निकट भारत-बांग्लादेश सीमा के रास्ते अवैध रूप से भारत में घुसा था और महिला के संपर्क में आया था. महिला पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के अंदुलिया की निवासी है.

सैफ अली खान पर 16 जनवरी को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर में एक हमलावर ने चाकू से 6 बार हमला किया था. सैफ को तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया. उन्हें 21 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *