Paris Diamond League 2025: भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने पेरिस डायमंड लीग 2025 (Paris Diamond League 2025) में पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. पिछली दो बार जर्मनी के जूलियन वेबर से पीछे रहने वाले नीरज चोपड़ा ने बदला लेते हुए डायमंड लीग 2025 के पेरिस चरण में 88.16 मीटर के साथ जीत हासिल की. इस जीत से नीरज को आठ अंक मिले और उन्होंने डायमंड लीग फाइनल की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिया है.
पेरिस डायमंड लीग 2025(Paris Diamond League 2025) के लिए मैदान पर उतरते ही नीरज चोपड़ा ने 88.16 मीटर का अपना पहला थ्रो किया. जिसके कारण वह सबसे आगे आ गए और उसके बाद उन्हें कोई नहीं हरा सका. नीरज ने दूसरा थ्रो 85.10 मीटर का किया और इसके बाद तीसरे, चौथे और पांचवें प्रयास में फाउल किया, जबकि आखिरी और छठे प्रयास में वह 82.89 मीटर ही थ्रो कर सके. जिसके कारण उन्होंने पहले प्रयास में ही अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.
अन्य एथलीटों में जर्मनी के जूलियन वेबर ने 87.88 मीटर के थ्रो के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि ब्राजील के लुईज़ मौरिसियो दा सिल्वा ने 86.62 मीटर के थ्रो के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया. जबकि ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स का दिन खराब रहा और वे 80.29 मीटर के थ्रो के साथ पांचवें स्थान पर रहे.
Paris Diamond League का फाइनल कब है?
डायमंड लीग 2025 में प्रथम स्थान पर आने वाले एथलीट को आठ अंक, दूसरे स्थान पर आने वाले को सात अंक, तीसरे स्थान पर आने वाले को छह अंक तथा चौथे स्थान पर आने वाले को पांच अंक दिए जाएंगे. डायमंड लीग 2025 के चरणों में धूम मचाने के बाद इसका फाइनल खेला गया. इस वर्ष 2025 में डायमंड लीग 2025 का फाइनल 27 और 28 सितंबर को ज्यूरिख में होगा. जिसमें विजेता एथलीट को डायमंड ट्रॉफी प्रदान की जाती है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live