Neeraj Chopra: वर्ल्ड चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने के लिए नीरज चोपड़ा की तैयारी पूरी; स्टार खिलाड़ी ने शेयर किया पोस्ट

Neeraj Chopra: भारत के स्टार भाला फेंक के खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) मंगलवार (24 जून) को ओस्ट्रावा (चेक गणराज्य) में गोल्डन स्पाइक एथलेटिक्स (Golden…

Neeraj Chopra: भारत के स्टार भाला फेंक के खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) मंगलवार (24 जून) को ओस्ट्रावा (चेक गणराज्य) में गोल्डन स्पाइक एथलेटिक्स (Golden Spike Athletics) प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इस बीच उन्होंने ट्विटर (X) पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होनें लिखा, ‘जब सफलता की ख्वाहिश आपको सोने न दे, जब मेहनत के अलावा और कुछ अच्छा न लगे, जब लगातार काम करने के बाद थकावट न हो, समज जाना सफलता का नया इतिहास रचने वाला है’.

बता दे विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप इस साल 13 से 21 सितंबर के बीच जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित की जाएगी. नीरज चोपड़ा नियमित रूप से 90 मीटर थ्रो करने का खुद पर किसी तरह का दबाव नहीं बनाना चाहते हैं और इस सीजन के लिए उनका लक्ष्य विश्व चैम्पियनशिप (World Championship) में शीर्ष स्थान हासिल करना है.

नीरज ने पिछले हफ्ते पेरिस डायमंड लीग में 88.16 मीटर के थ्रो के साथ जूलियन वेबर को हराकर जीत हासिल की थी. उन्होंने कहा कि चेक गणराज्य के महान खिलाड़ी जान जेलेजनी का कोच के रूप में साथ और अपनी कड़ी मेहनत के दम पर उन्हें अच्छा नतीजा हासिल करने का पूरा भरोसा है.

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) मंगलवार को होने वाली का प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, ‘जब मैं छोटा था तो मैंने उसैन बोल्ट जैसे एथलीटों के यहां प्रतिस्पर्धा करते हुए बहुत सारे वीडियो और तस्वीरें देखी थीं. मैं पिछले साल यहां आया था, लेकिन चोट के कारण प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाया था.’

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *