NFHS Report On Alcohol: उतर भारत में शराब सेवन में हिमाचल सबसे आगे, जानें किस राज्य की महिलाएं पीती हैं ज्यादा शराब?

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS) 2019-21 की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में हर पांचवां पुरुष यानी देश के 22.4% पुरुष शराब के शौकीन हैं. हालांकि…

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS) 2019-21 की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में हर पांचवां पुरुष यानी देश के 22.4% पुरुष शराब के शौकीन हैं. हालांकि अच्छी बात यह है कि भारत में शराब पीने वाले पुरुषों के प्रतिशत में कमी आई है. 2015-16 में यह आंकड़ा 29.2 प्रतिशत था जो कि अब कम हुआ है. रिपोर्ट से मुताबिक हिमाचल ने पंजाब, हरियाण, यूपी और दिल्ली को शराब सेवन में पिछे छोड़ा है.

Women Alcohol Consumption: NFHS के 2019-21 की रिपोर्ट के अनुसार पूरे भारत में केवल 1% महिलाएं शराब का सेवन करती हैं. हालांकि कुछ राज्यों में ये प्रतिशत काफी ज्यादा है. आइए उन राज्यों पर नजर डालते हैं जहां महिलाओं में शराब सेवन की दर सबसे ज्यादा है. इन राज्यों में महिलाएं पीती हैं सबसे ज्यादा शराब-
अरुणाचल प्रदेश: में सांस्कृतिक परंपराओं की वजह से 26% महिलाएं ऐल्कोहॉल का सेवन करती हैं. ये प्रतिशत देश में सबसे ज्यादा है.
सिक्किम राज्य में 16.2% महिलाएं घर में बनी शराब का सेवन करती हैं, जिससे ये राज्य देशभर में दूसरे नंबर पर है.
असम: राज्य की जनजातीय परंपराओं के चलते यहां 7.3% ऐल्कोहॉल शराब का सेवन करती हैं.
तेलंगाना: यहां 6.7% महिलाएं शराब पीती हैं, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं की संख्या काफी ज्यादा है.
झारखंड: में करीब 6.1% महिलाएं शराब का सेवन करती हैं, जो पारंपरिक आदिवासी समाज का हिस्सा है.
अंडमान और निकोबार: यहां की 5% महिलाएं ड्रिंक करती हैं जो इस लिस्ट में एकमात्र केंद्रशासित प्रदेश है.
छत्तीसगढ़: यहां 5% महिलाओं में शराब पीने की आदत पाई जाती है, जो सांस्कृतिक प्रभाव को दिखाती है.
कर्नाटक: में केवल 0.21% महिलाएं शराब पीती हैं, जो देश के औसत से काफी कम है.

Men Alcohol Consumption: किन राज्यों में पुरुष पीते हैं ज्यादा शराब?
नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के आंकड़ों के अनुसार अरुणाचल के 50 फीसदी से ज्यादा पुरुष शराब का सेवन करते हैं.
रिपोर्ट के अनुसार यहां 56.6 प्रतिशत लोग शराब का सेवन करते हैं.
मणिपुर 47 प्रतिशत पुरुष आबादी शराब पीती है. इसके पीछे की एक वजह ये भी है कि यहां कई जनजातियों में शराब का प्रचलन है. इसके कारण ये आंकड़े बड़े हैं.
तीसरे नंबर पर अंडमान निकोबार है जहां 42.1 प्रतिशत पुरुष आबादी शराब पीती है.
मध्यप्रदेश में 20 प्रतिशत से ज्यादा पुरुष शराब पीते हैं. साल 2015-16 की बात की जाए तो उस समय 29.6 प्रतिशत पुरूष शराब पिया करते थे. करीब 9 प्रतिशत लोगों ने शराब से दूरी बना ली है.
लक्ष्य दीप अकेला ऐसा केंद्र शासित प्रदेश है जहां सबसे कम पुरुष शराब पीते हैं. यहां केवल 0.8 प्रतिशत लोग ही शराब पीते हैं.

खबरों के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *