यमुनानगर, 20 अगस्त (हरीश कोहली)। रात के समय होने वाली आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने नाइट डोमिनेशन अभियान की शुरूआत की है। अभियान के तहत यमुनानगर में एसपी कमलदीप गोयल ने अपनी टीम के साथ हर नाके पर वाहनों की चेकिंग की।
यमुनानगर के एसपी कमलदीप गोयल ने बताया कि ये स्पेशल नाईट डोमिनेशन है। इस डोमिनेशन में पूरे जिले की पुलिस की ओर से अलग अलग स्थानों पर नाके लगाकर चेकिंग करने के साथ ही सड़कों पर भी गश्त की जाती है। इस अभियान में पूरे जिले में 31 नाके लगाए गए है, जबकि 26 पेट्रोलिंग पार्टियां गश्त कर रही है। ये अभियान समय समय पर चलाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मकसद अपराध पर रोक लगाने के साथ ही रात के समय अपराध की नीयत से घूम रहे व्यक्ति को पकड़ना है। उन्होने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि इस अभियान के तहत यदि किसी को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया जाता है तो गाड़ी रोककर पुलिस के सवालों का जबाव देकर पुलिस का सहयोग करना चाहिए।