Nita Ambani honored Olympic Paralympic players: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) की सदस्य नीता अंबानी ने 29 सितंबर को ओलंपिक और पैरालंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित किया. रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक नीता अंबानी ने ‘यूनाइटेड इन ट्रायम्फ’ नामक कार्यक्रम में भारत के ओलंपिक और पैरालंपिक एथलीटों को सम्मानित किया. रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता के निमंत्रण पर ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाले करीब 140 एथलीट मुंबई में उनके घर आए थे. आइए समारोह से आई तस्विरों पर नजर डालें.
IOC सदस्य और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती नीता एम अंबानी, ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और नीरज चोपड़ा तथा पैरालंपिक पदक विजेता नवदीप सिंह और मोना अग्रवाल के साथ रविवार को मुंबई के एंटीलिया में आयोजित यूनाइटेड इन ट्रायम्फ में नजर आई.
रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष श्रीमती नीता अंबानी ने यूनाइटेड इन ट्रायम्फ समारोह में निशानेबाजी में दोहरी ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर को भी सम्मानित किया.
नीता अंबानी ने यूनाइटेड इन ट्रायम्फ में ओलंपिक पदक विजेता- निशानेबाजी सरबजोत सिंह को सम्मानित किया. सरबजोत सिंह ने पेरिस 2024 ओलंपिक में मनु भाकर के साथ कांस्य पदक जीता था.
नीता एम अंबानी ने रिलायंस फाउंडेशन के विशेष पुरस्कार समारोह में भारतीय पैरालंपिक पदक विजेता मोना अग्रवाल को सम्मानित किया जिन्होंने शूटिंग में कांस्य पदक जीता था.
यूनाइटेड इन ट्रायम्फ समारोह की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं. ऐसी ही एक और तस्वीर में नीता अंबानी बैडमिंटन की पैरालंपिक पदक विजेता नित्या श्री सिवन को सम्मानित करते हुए नजर आ रही हैं.
एक और तस्वीर में रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष श्रीमती नीता एम अंबानी, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह के साथ सेल्फी लेते हुए भी नजर आ रही हैं.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live