Omar Abdullah News: उमर अब्दुल्ला का विमान दिल्ली की बजाय जयपुर उतरा, सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी

Omar Abdullah’s plane landed in Jaipur instead of Delhi: जम्मू से दिल्ली जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को शनिवार रात जयपुर डायवर्ट कर दिया…

Omar Abdullah’s plane landed in Jaipur instead of Delhi: जम्मू से दिल्ली जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को शनिवार रात जयपुर डायवर्ट कर दिया गया, जिसमें जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) भी सवार थे. इसके बाद मुख्यमंत्री ने दिल्ली एयरपोर्ट पर ‘ऑपरेशनल अव्यवस्था’ को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की.

आपको बता दें कि यह पूरा वाकया उस वक्त हुआ जब इंडिगो की एक फ्लाइट जम्मू से दिल्ली के लिए रवाना हुई लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की भीड़ के कारण उस समय लैंडिंग के लिए जगह नहीं थी, जिसके कारण फ्लाइट दिल्ली में लैंड नहीं कर पाई और उसे जयपुर डायवर्ट कर दिया गया, जहां देर रात करीब 1 बजे उसकी लैंडिंग हुई.

जयपुर हवाई अड्डे पर कुछ देर इंतजार करने के बाद विमान रात 2 बजे दोबारा दिल्ली के लिए रवाना हुआ और अंततः दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा लेकिन इस देरी और असुविधा से मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला काफी नाराज हो गए. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना गुस्सा जाहिर किया.

उन्होंने पोस्ट करके दिल्ली एयरपोर्ट की निंदा की. उन्होंने कहा कि तीन घंटे हवा में रहने के बाद हमें जयपुर के लिए डायवर्ट कर दिया गया और अब मैं रात एक बजे विमान की सीढ़ियों पर खड़ा होकर ताजी हवा का आनंद ले रहा हूं. मुझे नहीं पता कि हम यहां से कब निकल पाएंगे.

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसे महज “कार्यात्मक अराजकता” बताया और दिल्ली हवाई अड्डे पर अव्यवस्था पर सवाल उठाए. उनकी तीखी प्रतिक्रिया ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी है, जहां लोग एयरपोर्ट की स्थिति और यात्रियों की सुविधाओं को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *