Mamta Banerjee targeted Amit Shah : जय शाह के आईसीसी अध्यक्ष बनने पर ममता बनर्जी ने अमित शाह पर साधा निशाना; कहा, ‘आपका बेटा राजनेता नहीं बना लेकिन…’

Mamta Banerjee targeted Amit Shah : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Benerjee) ने जय शाह (Jai Shah) के आईसीसी चेयरमैन(ICC Chairman) बनने…

Mamta Banerjee targeted Amit Shah : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Benerjee) ने जय शाह (Jai Shah) के आईसीसी चेयरमैन(ICC Chairman) बनने पर गृह मंत्री अमित शाह (Home minister Amit Shah) को बधाई दी है. गुरुवार (29 अगस्त) को एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा- ”बधाई हो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी. आपका बेटा राजनेता नहीं बल्कि आईसीसी चेयरमैन बन गया है. एक ऐसा पद जो अधिकांश राजनेताओं से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है. आपका बेटा सचमुच बहुत शक्तिशाली हो गया है और मैं उसकी सफलता पर आपको बधाई देता हूँ!”

ममता की पोस्ट पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बंगाल सीएम की पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, दीदी, आईसीसी चेयरमैन एक निर्वाचित पद है. यह किसी संगठन का नियंत्रण अपने भतीजे या बेटे को सौंपने से अलग है. हमें इस बात पर गर्व होना चाहिए कि जय शाह के साथ 5 भारतीयों को ग्लोबल क्रिकेट का नेतृत्व करने का सम्मान मिला है.”

ममता बनर्जी (CM Mamta Benerjee) ने अमित शाह (Home minister Amit Shah) पर ये तंज ऐसे समय पर किया है, जब कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर केस में टीएमसी और बीजेपी एक दूसरे पर हमलावर है. इससे पहले बुधवार को भी ममता बनर्जी ने बीजेपी पर पश्चिम बंगाल में आग लगाने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. ममता के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार भी किया था.

बीसीसीआई(BCCI)  सचिव जय शाह मंगलवार को निर्विरोध आईसीसी के अगले चेयरमैन चुने गए. वे इस पद पर पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के चेयरमैन होंगे. बता दें 35 साल के जय शाह एक दिसंबर को निवर्तमान चेयरमैन न्यूजीलैंड के 62 वर्षीय ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे, जिन्होंने लगातार तीसरी बार दावेदारी नहीं करने का फैसला किया. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह को अब बीसीसीआई सचिव का पद छोड़ना होगा जिस पर वह 2019 से काबिज हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *