Delhi Fire News: पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर थाना क्षेत्र में सोमवार रात गोल्डन बैंक्वेट हाल में अचानक भीषण आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि मृतक की पहचान राजेश के रूप में हुई है और वह पेशे से बढ़ई था.
आग सोमवार रात 8.47 बजे लगी और शुरुआत में दो लोग लपटों में फंस गए. एक व्यक्ति किसी तरह बाहर निकल आया, जबकि एक की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की 24 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि राजेश की मौत दम घुटने से हुई है.” हालांकि, मौत का वास्तविक कारण पोस्टमॉर्टम के बाद पता चलेगा। शुरुआत में 18 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं और बाद में छह और गाड़ियां भेजी गईं.
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया, “हमें रात 8.47 बजे डीएलएफ मोती नगर के सामने गोल्डन बैंक्वेट हॉल में आग लगने की सूचना मिली.” कुल 24 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं” घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों में रात के समय आसमान में काले धुएं का घना गुबार उठता दिखाई दे रहा है और गोल्डन बैंक्वेट हॉल का बड़ा हिस्सा आग की चपेट में है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live