Jammu-Kashmir: भारतीय सेना ने पुंछ में ऑपरेशन शिवशक्ति (Operation Shivshakti) चलाकर दो आतंकियों को ढेर कर दिया. LoC के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे इन आतंकियों के पास से तीन हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है.
पिछले तीन दिनों में सेना का यह दूसरा एनकाउंटर है. 28 जुलाई को श्रीनगर के दाचीगाम नेशनल पार्क के पास हरवान इलाके में सुरक्षाबलों तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को ढेर किया था. इनमें पहलगाम हमले का मुख्य आरोपी सुलेमान भी शामिल था. बाकी दो आतंकियों की पहचान जिबरान और हमजा अफगानी के रूप में हुई है.
आतंकियों से अमेरिकी M4 कार्बाइन, AK-47, 17 राइफल बरामद:
जिबरान 2024 के सोनमर्ग सुरंग प्रोजेक्ट पर हुए हमले में शामिल था. आतंकियों के पास से अमेरिकी M4 कार्बाइन, AK-47, 17 राइफल और ग्रेनेड मिले थे. इसे ऑपरेशन महादेव नाम दिया गया था. बता दें एक हफ्ते पहले सुरक्षाबलों को श्रीनगर के दाचीगाम जंगल में आतंकियों के छिपे होने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. आतंकियों ने एक चीनी अल्ट्रा कम्युनिकेशन सेट को पुनः सक्रिय किया था, जिसके सिग्नल ट्रेस किए गए. इसके पश्चात् सुरक्षाबलों ने एक व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया. 28 जुलाई को प्रातः लगभग 11:30 बजे 24 राष्ट्रीय राइफल्स और 4 पैरा यूनिट के सैनिकों ने अत्याधुनिक उपकरणों का उपयोग करके आतंकियों का ठिकाना ढूंढ निकाला और तीनों आतंकवादियों को मार गिराया.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live