Parliament Winter Session 2024: विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सोमवार को एक बार स्थगित होने के बाद लोकसभा दोबारा शुरू होने के आठ मिनट के भीतर ही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई. (Parliament Winter Session 2024)
सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (OM Birla) ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू किया, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्य पिछले सप्ताह की तरह आसन के करीब आ गए और नारेबाजी करने लगे. कांग्रेस सदस्य जहां अडानी ग्रुप से जुड़ा मुद्दा उठा रहे थे, वहीं सपा सांसद संभल हिंसा का मुद्दा उठाते दिखे.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (OM Birla) ने विपक्षी सदस्यों से अपने-अपने स्थान पर जाने और सदन की कार्यवाही चलने देने की अपील की.
हंगामे के बीच कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने कुछ पूरक प्रश्नों के उत्तर भी दिये.
इस बीच, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नारे लगा रहे विपक्षी सदस्यों से कहा, ”प्रश्नकाल आपका समय है. कृपया प्रश्नकाल जारी रखने के लिए अपना स्थान ग्रहण करें.
बिरला की बार-बार अपील के बावजूद मंच के पास खड़े कांग्रेस और सपा सांसद नारे लगाते रहे. जब हंगामा नहीं रुका तो लोकसभा अध्यक्ष ने करीब 11:05 बजे सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
दोपहर 12 बजे जब निचले सदन की बैठक दोबारा शुरू हुई तो पीठासीन अध्यक्ष संध्या रॉय ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखे.
अध्यक्षता करते हुए सभापति ने हंगामा कर रहे सदस्यों से अपनी सीटों पर बैठने और कार्यवाही आगे बढ़ने देने की अपील की.
उन्होंने कहा, ”मैं आप सभी से अनुरोध करती हूं कि कृपया सदन को चलने दें. कई सदस्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं. खासकर वे सदस्य जो पहली बार निर्वाचित हुए हैं, वे भी अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live