Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास सेना ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को पकड़ लिया है. सुरक्षा अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. (Jammu-Kashmir news)
अधिकारियों ने बताया कि मुहम्मद सादिक (18) कथित तौर पर सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहा था और इसी बीच सतर्क जवानों ने उसे बुधवार देर शाम सीमा पर लगे कांटेदार तार के पास नूरकोट गांव में रोक दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक, उक्त व्यक्ति के पास से कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली और उससे पूछताछ जारी है कि वह किस मकसद से भारत में घुसा था. अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआती जांच से पता चला है कि उसने अनजाने में एलओसी पार की.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live