Paytm ने ऐप में जोड़ा AI सर्च फीचर, इस कंपनी से की साझेदारी

Paytm added AI search feature in the app: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का विस्तार जोरो-शोरो से हो रहा है. दरअसल, पेटीएम ने पेरप्लेक्सिटी नामक एक एआई-आधारित…

Paytm added AI search feature in the app: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का विस्तार जोरो-शोरो से हो रहा है. दरअसल, पेटीएम ने पेरप्लेक्सिटी नामक एक एआई-आधारित सर्च प्लेटफॉर्म के साथ साझेदारी की है. इससे ऐप में एआई-संचालित खोज सुविधा उपलब्ध होगी.(Paytm added AI search feature in the app news in hindi)

ऐसे में उपयोगकर्ताओं को वास्तविक समय की जानकारी प्राप्त करने, दैनिक प्रश्न पूछने और पेटीएम पारिस्थितिकी तंत्र को नेविगेट करने में मदद मिलेगी। पेटीएम का कहना है कि पेरप्लेक्सिटी के साथ यह नई साझेदारी डिजिटल समाधानों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए है.

कंपनी के CEO ने क्या कहा?
अब AI आधारित सहायता सीधे ऐप में उपलब्ध होगी. उपयोगकर्ता अपनी स्थानीय भाषा में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इससे सुगम्यता और डिजिटल साक्षरता भी बढ़ेगी. पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा कि एआई लोगों के सूचना तक पहुंचने और निर्णय लेने के तरीके को बदल रहा है. पेरप्लेक्सिटी के साथ, हम लाखों भारतीय ग्राहकों तक एआई की शक्ति ला रहे हैं.

यूजर्स को होगा फायदा
एआई-आधारित अनुसंधान सुविधा उपयोगकर्ताओं को वित्तीय योजना, बाजार के रुझान और रोजमर्रा के निर्णय लेने में सहायता करेगी. इससे डिजिटल सेवाओं के साथ उपयोगकर्ताओं की सहभागिता सरल होने तथा वित्तीय जागरूकता बढ़ने की उम्मीद है. पेरप्लेक्सिटी के सीईओ और सह-संस्थापक अरविंद श्रीनिवास ने इस सौदे पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि वह पेटीएम के साथ साझेदारी करने को लेकर उत्साहित हैं. यह भारत की मोबाइल भुगतान क्रांति में एक नया आयाम है.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *