चरखी दादरी, 18 अगस्त । स्थानीय महेंद्रगढ़ चुंगी (mahendergarh) के समीप नगर परिषद की ओर से कूड़ा डंप किए जाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने इकट्ठा होकर सड़क पर जाम लगा दिया। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर परिषद (nagar parishad) की ओर से शहर का कूड़ा उनके इलाके में डालने के कारण यहां बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है।
इस बारे में कईं बार प्रशासन से भी गुहार लगाई थी, लेकिन उनकी समस्या का आज तक कोई समाधान नहीं हुआ। इस दौरान स्थानीय लोगों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। बाद में मौके पर पहुंचे ट्रैफिक इंचार्ज () के आश्वासन के बाद ही लोगों ने जाम खोला।