Canada Plane Crash: कनाडा में लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसला विमान, लगी आग

Canada Plane Crash: दक्षिण कोरिया के बाद अब कनाडा में भी एक बड़ा विमान हादसा लगभग टल गया. कनाडा के हैलिफ़ैक्स अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर,…

Canada Plane Crash: दक्षिण कोरिया के बाद अब कनाडा में भी एक बड़ा विमान हादसा लगभग टल गया. कनाडा के हैलिफ़ैक्स अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर, एक विमान का पंख लैंडिंग के दौरान रनवे पर लगने से उसमें आग लग गई. हालांकि, इस हादसे में अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है.(Canada Plane Crash) 

रिपोर्टों के अनुसार, रनवे पर विमान का एक टायर सही तरीके से नहीं खुल पाया. इस वजह से विमान का बैलेंस बिगड़ गया और विमान का पंख रनवे से रगड़ने लगा, जिससे आग लग गई. यात्रियों ने बताया, ‘विमान बाईं ओर लगभग 20 डिग्री के कोण पर धंसने लगा और जैसे ही ऐसा हुआ हमने एक बहुत तेज आवाज सुनी. यह आवाज दुर्घटना की आवाज की तरह लग रही थी.’ उसने कहा, विमान काफी हिलने लगा और हमें विमान के बाईं ओर आग दिखाई देने लगी तथा खिड़कियों से धुआं निकलने लगा. घटनास्थल से आए वीडियो में विमान के पंख रनवे से टकराते हुए दिखाई दे रहे थे, जिससे आग लग गई. 

इस तरह एक बड़ा हादसा टल गया. बताया जा रहा है कि यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. विमान के लैंडिंग गियर में लगी छोटी सी आग पर फायर ब्रिगेड ने तुरंत काबू पा लिया.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *