Jhansi fire Tragedy : झांसी अग्निकांड पर PM Modi ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये अनुग्रह राशि देने का किया ऐलान

Jhansi fire Tragedy News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज (Jhansi medical Collage) में लगी भीषण आग में जान…

Jhansi fire Tragedy News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज (Jhansi medical Collage) में लगी भीषण आग में जान गंवाने बच्चों के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. यह वित्तीय सहायता प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से दी जाएगी. इसके अलावा, घटना में घायल हुए लोगों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे. (Jhansi fire Tragedy news)

(Jhansi fire Tragedy PM Modi Announces Rs 2 Lakh Ex-Gratia for Families)

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक बच्चों के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. घायलों को 50,000 रुपये मिलेंगे”  

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) में आग लगने की घटना में 10 शिशुओं की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए इसे “दिल दहला देने वाला” बताया. अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है,उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है.’’

सीएम योगी ने भी की सहायता की घोषणा 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने भी मृतक नवजात शिशुओं के माता-पिता के लिए 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है. घायल शिशुओं के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 50,000 रुपये मिलेंगे. सीएम योगी ने झांसी के संभागीय आयुक्त और उप महानिरीक्षक (डीआईजी) सहित अधिकारियों को 12 घंटे के भीतर घटना की रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. 

बता दें कि शुक्रवार रात महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में बच्चों के वार्ड में आग लग गई. इस घटना में 10 बच्‍चों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया, जबकि 16 अन्य घायल शनिवार को जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं. 

बताया जा रहा है कि आग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी, जो ऑक्सीजन युक्त एनआईसीयू में तेजी से फैल गई.  घटना के समय यूनिट में 50 से अधिक नवजात शिशुओं का इलाज चल रहा था. प्रभावित बच्चों के माता-पिता अभी भी जवाब और जवाबदेही की तलाश में हैं.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *