PM Narendra Modi photo tampered in Chandigarh Hospital: चंडीगढ़ के एक सरकारी अस्पताल में लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. यह काम अस्पताल में तैनात एक सुरक्षा गार्ड ने किया था, जिसे मरीज की शिकायत पर अस्पताल प्रबंधन ने गिरफ्तार कर लिया है.
(PM Narendra Modi photo tampered in Chandigarh Hospital news in hindi)
शनिवार सुबह यह मामला सामने आया। सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. इस मामले में सेक्टर-45 थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले में अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
11 अप्रैल को यहां इलाज के लिए आई महिला आरती देवी ने बताया कि जब वह अस्पताल में प्रवेश कर रही थी तो उसने देखा कि एक सुरक्षा गार्ड हाथ में मार्कर लेकर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर पर कुछ कर रहा था. जब मैंने गौर से देखा तो वह फोटो में प्रधानमंत्री मोदी के माथे पर बिंदी बना रहे थे. जब आरोपी को ऐसा करने से रोका गया तो उसने बात नहीं मानी और फिर मौके से भाग गया.
आरोपी को शनिवार 26 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया, लेकिन उसे पुलिस थाने से जमानत दे दी गई. आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है. उसने पुलिस को बताया कि वह अपने पड़ोसी को गलत साबित करना चाहता था, इसलिए उसने ऐसा किया.
वहीं घटना की जानकारी मिलने पर चंडीगढ़ की मेयर हरप्रीत कौर बबला ने भी कहा कि आरोपी की मानसिकता की जांच होनी चाहिए.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live