अन्नपूर्णा योजना के बैग पर नेताओं की फोटो को पुलिस ने माना पब्लिक प्रॉपर्टी, एफआईआर दर्ज

गुहला चीका, 20 अगस्त । अन्नपूर्णा योजना (Annapurna scheme) के तहत दिए जाने वाले राशन के बैग पर लगी नेताओं की फोटो को पुलिस ने…

गुहला चीका, 20 अगस्त । अन्नपूर्णा योजना (Annapurna scheme) के तहत दिए जाने वाले राशन के बैग पर लगी नेताओं की फोटो को पुलिस ने पब्लिक प्रॉपर्टी माना है। इसी के चलते गुरुवार को योजना के नेताओं की फोटो (photos of leaders) लगे बैग जलाने (Kindle) पर पुलिस ने हरदेव नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ गुहला थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज की है। पुलिस ने सरकारी संपत्ति (government property ) को जलाने के अलावा पब्लिक प्रॉपर्टी डैमेज एक्ट (public property damage act) और IPC की धारा के तहत मामला दर्ज किया है।

गौरतलब है कि गुहला खंड के चक्कू लदाना गांव में किसानों ने सरकार के विरोध स्वरूप अन्नपूर्णा योजना के खाली बैग जलाए थे, जिन पर पीएम के साथ हरियाणा के सीएम व डिप्टी सीएम की फोटो छपी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *