Virat Kohli news: बेंगलुरु में विराट कोहली के पब पर पुलिस ने दर्ज की FIR

Virat Kohli : कर्नाटक की बेंगलुरु पुलिस ने रविवार देर रात पब पर छापा मारा. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शहर के कई पब के…

Virat Kohli : कर्नाटक की बेंगलुरु पुलिस ने रविवार देर रात पब पर छापा मारा. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शहर के कई पब के प्रबंधकों के खिलाफ FIR दर्ज की है. इनमें से एक पब क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli)का भी है, जिसका नाम वन8 कम्यून पब है. पुलिस ने कहा कि 6 जुलाई की रात को पब कथित तौर पर रात 1:20 बजे तक खुला रहा, जो नियमों के खिलाफ है. क्यूबन पार्क पुलिस स्टेशन ने वन 8 कम्यून पब के खिलाफ औपचारिक रूप से एफआईआर दर्ज की है.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, रात्रि गश्त पर निकले एक उपनिरीक्षक को सूचना मिली कि वन 8 कम्यून पब देर रात चल रहा है. दोपहर करीब 1:20 बजे जब सब-इंस्पेक्टर पब पहुंचे तो उन्हें पब में ग्राहक मौजूद मिले. इसी एफआईआर के आधार पर दर्ज किया गया है. सूत्रों के मुताबिक तीन अन्य पबों पर भी कार्रवाई की गई है.

चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास है पब
विराट कोहली के स्वामित्व वाले वन8 कम्यून पब दिल्ली, मुंबई, पुणे और कोलकाता जैसे अन्य शहरों में भी मौजूद हैं. यह क्लब पिछले साल बेंगलुरु में खोला गया था. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के निकट कस्तूरबा रोड पर रत्नम कॉम्प्लेक्स की छठी मंजिल पर स्थित है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *