Rapper Badshah News: मशहूर बॉलीवुड सिंगर और रैपर बादशाह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर बादशाह को गुरुग्राम में भारी जुर्माना भरना पड़ा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर रैपर की खूब चर्चा हो रही है.
बताया जा रहा है कि रैपर बादशाह अपने कॉन्सर्ट के लिए गुरुग्राम जा रहे थे, जो एरिया मॉल में था. वहां पहुंचने के लिए बादशाह गलत साइड पर गाड़ी चलाने लगे, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोका और उन्हें भारी जुर्माना भरना पड़ा.
बता दें बादशाह के साथ ये घटना 15 दिसंबर 2024 (रविवार) को घटी. उसी दिन बादशाह का कार्यक्रम गुरुग्राम के एरिया मॉल में आयोजित किया गया था. इस कॉन्सर्ट में जाने के दौरान ट्रैफिक नियमों का ठीक से पालन न करने पर बादशाह को 15 हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ा.
आपको बता दें कि बादशाह पहले सेलिब्रिटी नहीं हैं जिन्हें इस तरह के गलत काम के लिए जुर्माना भरना पड़ा है. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे और उन्होंने अपनी लेम्बोर्गिनी उर्स को नो-पार्किंग जोन में पार्क कर दिया. इसके बाद एक्टर की कार का बड़ा चालान काटा गया.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live