Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में प्रदूषण का कहर बरकरार, लोगों का सांस लेना हो रहा मुश्किल

Delhi Pollution News: दिल्ली-एनसीआर में जहरीले स्मॉग में सांस लेना मुश्किल हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी और आस-पास के इलाकों में बढ़ता प्रदूषण खतरे की…

Delhi Pollution News: दिल्ली-एनसीआर में जहरीले स्मॉग में सांस लेना मुश्किल हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी और आस-पास के इलाकों में बढ़ता प्रदूषण खतरे की घंटी बजा रहा है.
दिल्ली के लोगों को जहरीली हवा में सांस लेने में लगातार परेशानी हो रही है. पिछले दिन की तुलना में कुछ सुधार हुआ लेकिन वायु श्रेणी में कोई बदलाव नहीं हुआ. साल 2016 के बाद इस साल 1 दिसंबर को सबसे ज्यादा एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) दर्ज किया गया.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एक्यूआई) के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली का एक्यूआई 372 यानी “बहुत खराब” श्रेणी में था. इससे पहले 2016 में 1 दिसंबर को AQI 403 पर था. एक दिन पहले की तुलना में इसमें 26 अंकों का सुधार हुआ है. यह अभी भी “बहुत खराब” श्रेणी के ऊपरी छोर पर है. इसके साथ ही शनिवार सुबह तक दिल्ली का AQI 450 तक पहुंच गया.

शुक्रवार को दिल्ली के चार इलाकों की हवा ”गंभीर” श्रेणी में रही. इन जगहों का AQI 400 से ऊपर रहा. विवेक विहार इलाके में प्रदूषण का स्तर सबसे ज्यादा 428 रहा. शनिवार सुबह यहां का AQI 408 दर्ज किया गया, जिसमें एक दिन पहले से सुधार भी हुआ. गुरुवार को 18 इलाकों में हवाएं ”गंभीर” श्रेणी में थीं.

राजधानी की हवा लगातार खराब होती जा रही है. लोग प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, 2022 की तुलना में इस साल नवंबर में गंभीर श्रेणी के वायु दिवसों की संख्या तीन गुना हो गई है। यानी 26 दिनों तक सांस लेना मुश्किल था. इसके साथ ही चार दिन तक हवा खराब श्रेणी में रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *