Punjab-Haryana Weather Update: पंजाब में एक बार फिर भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है. 24 घंटे में तापमान 0.5 डिग्री बढ़ गया है. यह सामान्य तापमान से 0.5 डिग्री अधिक है. हालांकि, आज एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. इसके चलते मौसम विभाग ने 6 जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. इन जिलों में पठानकोट, होशियारपुर, गुरदासपुर, रूपनगर, मोहाली और फतेहगढ़ साहिब शामिल हैं.(Punjab-Haryana Weather Update)
मौसम विभाग ने 18 अप्रैल से दोनों राज्यों में मौसम में बदलाव की संभावना जताई है, इस दौरान कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. (Punjab Weather Update) मौसम विज्ञानियों ने 18 और 19 अप्रैल को खराब मौसम के संबंध में येलो अलर्ट भी जारी किया है.
मौसम विभाग ने 17 से 19 अप्रैल तक हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है. 18 और 19 अप्रैल को गरज-चमक के साथ हीटवेव रहेगी. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. जबकि 20 और 21 अप्रैल को लू की कोई चेतावनी नहीं है. इसी तरह अगर बारिश की बात करें तो 17 तारीख को कोई अलर्ट नहीं है. इसके बाद 18 से 20 तारीख तक बारिश की संभावना है. 21 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा.
वहीं, हरियाणा(Haryana weather update) में आने वाले दिनों में मौसम बदलता रहेगा.16 अप्रैल को दक्षिण पश्चिमी व उत्तरी हरियाणा के माध्यम से तेज हवाएं चलने की संभावना है. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है. उसके बाद 17 अप्रैल से फिर से मौसम में बदलाव होगा.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live