Prayagraj Sangam railway station closed: संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. इसके कारण संगम की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर 10 से 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, रीवा की ओर जाने वाली सड़कों पर वाहन चल रहे हैं. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन (Prayagraj Sangam railway station closed) को 14 फरवरी तक बंद कर दिया गया है.
(Prayagraj Sangam railway station closed till 14 February due to heavy crowd news in hindi)
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, स्टेशन पर भीड़भाड़ और अव्यवस्था से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है. महाकुंभ में अब तक 43.57 करोड़ से अधिक श्रद्धालु गंगा में स्नान कर चुके हैं. प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आपातकालीन भीड़ प्रबंधन योजना लागू की गई है. उत्तर रेलवे लखनऊ के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि प्रयागराज संगम स्टेशन 14 फरवरी तक बंद रहेगा.
लखनऊ लौट रहे श्रद्धालु आकाश द्विवेदी ने बताया कि उनकी कार मलका गांव में तीन घंटे तक जाम में फंसी रही। महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है, जिसके चलते रेलवे स्टेशनों पर भी भारी भीड़ देखी जा रही है. प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है, जिसके कारण कई अजीबोगरीब घटनाएं सामने आ रही हैं.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live