PM Modi : प्रधानमंत्री मोदी ने जेड-बेंड सुरंग का किया उद्घाटन

PM Modi inaugurates Z-Morh tunnel news: प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने जेड-बेंड सुरंग (Z-Morh tunnel) का उद्घाटन किया, जिससे आम लोगों और भारतीय सेना को…

PM Modi inaugurates Z-Morh tunnel news: प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने जेड-बेंड सुरंग (Z-Morh tunnel) का उद्घाटन किया, जिससे आम लोगों और भारतीय सेना को काफी फायदा होगा. इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी उपस्थित थे. आपको बता दें कि इस सुरंग के बनने के बाद लद्दाख आना-जाना पहले के मुकाबले काफी आसान हो जाएगा.

(PM Modi inaugurates Z-Morh tunnel news in hindi) 

वहीं यह सुरंग भारतीय सेना के लिए भी काफी उपयोगी साबित होने वाली है. अब यह राजमार्ग सर्दियों के मौसम में भारी बर्फबारी के कारण बंद नहीं होगा. इसका मतलब यह है कि हमारी सेना पूरे साल इस सुरंग का उपयोग करके सीमावर्ती क्षेत्रों तक पहुंच सकती है.

इस सुरंग को Z-बेंड सुरंग कहा जाता है क्योंकि यह अंग्रेजी अक्षर Z जैसी दिखती है. इस सुरंग के निर्माण के बाद 12 किलोमीटर की दूरी अब घटकर 6.5 किलोमीटर रह गई है और यह दूरी पूरी करने में केवल 15 मिनट का समय लगेगा. इस सुरंग को खोलने का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि अब सर्दियों के मौसम में इससे गुजरते समय हिमस्खलन के कारण किसी को भी घंटों राजमार्ग पर फंसे रहने का डर नहीं रहेगा.

आपको बता दें कि जोजिला सुरंग का निर्माण पूरा होने के बाद श्रीनगर-लेह मार्ग पूरे साल खुला रहेगा. इस परियोजना पर काम मई 2015 में शुरू हुआ. सुरंग का निर्माण पिछले साल 2024 में पूरा हुआ था.

इस परियोजना के अंतर्गत निर्मित की जा रही दो सुरंगों में से पहली जेड-बेंड सुरंग गंदेरबल जिले में गगनगीर और सोनमर्ग के बीच है.जबकि दूसरी सुरंग, जो 14 किलोमीटर लंबी है, जोजिला के पास बालटाल से द्रास के मिनीमार्ग तक जाएगी.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *