PM Modi Haryana visit: 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हरियाणा दौरा तय, हिसार एयरपोर्ट का करेंगे शुभारंभ

PM Modi Haryana visit : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi)…

PM Modi Haryana visit : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) इस दौरान बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.(Prime Minister Narendra Modi’s Haryana visit is fixed on 14 April news in hindi)

मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट (हिसार) का उद्घाटन करेंगे, जिससे राज्य में हवाई संपर्क को बढ़ावा मिलेगा और आर्थिक विकास को गति मिलेगी. एयरपोर्ट को तीन चरणों में विकसित किया जा रहा है. पहले चरण का कार्य पूरा हो चुका है, जिसमें टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण भी शामिल है.

800 मेगावाट की नई थर्मल पावर यूनिट
मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी यमुनानगर स्थित दीनबंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट (DCRTPP) की तीसरी यूनिट की आधारशिला रखेंगे. यह 800 मेगावाट की यूनिट 7,272 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगी.

हरियाणा राज्य में वर्तमान में कुल 14,000 मेगावाट की विद्युत उत्पादन क्षमता है, जिसमें से 2,582 मेगावाट हरियाणा पावर जेनरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPGCL) द्वारा उत्पादित की जाती है. इस नई इकाई के जुड़ने के बाद राज्य की घरेलू बिजली उत्पादन क्षमता 3,382 मेगावाट तक पहुंच जाएगी.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *