Priyanka Gandhi Wadra News: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा (Priyanka Gandhi Wadra News) ने खुलेआम फिलिस्तीन (Palestine) के प्रति अपना समर्थन जताया है. आज प्रियंका गांधी एक बैग लेकर संसद पहुंचीं, जिस पर फिलिस्तीन लिखा हुआ था. प्रियंका गांधी की ये तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.
फिलिस्तीन के लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को ‘फिलिस्तीन’ लिखा हुआ एक हैंडबैग लेकर संसद पहुंचीं. उन्होंने कई मौकों पर गाजा में इजरायल के सैन्य अभियान के खिलाफ आवाज उठाई है और फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता व्यक्त की है. उनके पास मौजूद हैंडबैग पर अंग्रेजी में ‘फिलिस्तीन’ (Palestine) लिखा हुआ था और साथ ही फिलिस्तीन से जुड़े कई प्रतीक भी थे.
हाल ही में उन्होंने भारत में फिलिस्तीनी राजदूत अबेद एलराजेग अबू जाजर से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान राजदूत ने उन्हें वायनाड लोकसभा चुनावों में मिली सफलता के लिए बधाई दी. इस मीटिंग ने फिलिस्तीन के लिए उनके निरंतर समर्थन को और भी जगजाहिर कर दिया.
बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा
फिलिस्तीन पर लिखा बैग लेकर संसद पहुंची प्रियंका गांधी के बाद सियासी हंगामा शुरू हो गया है. इसे लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. भाजपा का कहना है कि यह कांग्रेस द्वारा मुस्लिम वोटों को खुश करने का प्रतिबिंब है. कांग्रेस को सिर्फ मुस्लिम वोटों की चिंता है. केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि प्रियंका गांधी मुस्लिम वोटों को खुश करने के लिए फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर आईं.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live