Mallikarjun Kharge Birthday: कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के जन्मदिन पर प्रियंका गांधी का खास तोहफा, शुगर फ्री खजूर केक से मनाया जश्न

Mallikarjun Kharge Birthday: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन  खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने 21 जुलाई को अपना 83वां जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत…

Mallikarjun Kharge Birthday: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन  खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने 21 जुलाई को अपना 83वां जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बताया कि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने उनके लिए खजूर का केक बनाया, जिसमें चीनी नहीं थी, क्योंकि खरगे जी मीठे से परहेज करते हैं. सुप्रिया श्रीनेत ने अपने ट्वीट में लिखा कि अपने बड़ों का छोटी-छोटी चीजों से ध्यान रखना ही सम्मान और प्रेम है, और यही हमारे संस्कार हैं.

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन  खड़गे को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और नेतृत्व हम सभी के लिए प्रेरणादायक है. मैं उनके स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना करती हूं।

संसद में मल्लिकार्जुन खरगे का जन्मदिन मनाया गया, जहां प्रियंका गांधी और राहुल गांधी समेत कई सांसद मौजूद थे. इस अवसर पर प्रियंका गांधी द्वारा बनाया गया खजूर का केक काटा गया. जब खरगे ने केक काटा तो मौजूद सभी लोगों ने तालियां बजाई.

राहुल गांधी ने खरगे को केक खिलाया, उसके बाद खरगे ने भी राहुल गांधी को केक खिलाया. खरगे ने प्रियंका गांधी को भी केक खिलाया. प्रियंका गांधी ने खरगे को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें शॉल देकर उनका सम्मान किया. राहुल गांधी खरगे के बगल में बैठे हुए दिखाई दिए, राहुल ने खरगे को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया.

पीएम मोदी ने दी बदाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi)  ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन  खड़गे को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की. मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह खरगे के जन्मदिन पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं. खरगे का जन्म 21 जुलाई 1942 को कर्नाटक के बीदर जिले में हुआ था और वह 2022 से कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर हैं।

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *