Punjab accident news: पंजाब में पिछले कुछ दिनों से कोहरा गिर रहा है. मंगलवार सुबह भवानीगढ़ इलाके में पड़ रही घनी धुंध के कारण चंडीगढ़-बठिंडा नेशनल हाईवे पर संगरूर से आ रही PRTC बस और डीएपी खाद से भरी ट्रक-ट्रॉली के बीच टक्कर हो गई.
दोनों गाड़ियों की टक्कर के बाद आसपास के लोग डर गए और घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में बस कंडक्टर समेत करीब आधा दर्जन यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है. सभी घायलों को इलाज के लिए शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा बल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live