Covid 19 cases News: कोरोना के खतरे के बीच पंजाब सरकार अलर्ट, मास्क पहनने की दी सलाह

Covid 19 cases News: देश में कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है. इस संबंध में पंजाब सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा…

Covid 19 cases News: देश में कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है. इस संबंध में पंजाब सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा नई एडवाइजरी जारी की गई है. जिसके अनुसार लोगों से सावधानी बरतने और कुछ बुनियादी निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है.

पंजाब सरकार ने स्वास्थ्यकर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं और मास्क व सैनिटाइजर का नियमित प्रयोग सुनिश्चित करने को कहा गया है, साथ ही लोगों को खांसते या छींकते समय मुंह ढकने, हाथों को बार-बार धोने और सार्वजनिक स्थानों पर सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है.

हालांकि राज्य सरकार ने अभी किसी प्रकार की पाबंदी या लॉकडाउन जैसे उपाय नहीं अपनाए हैं, लेकिन आने वाले दिनों में संक्रमण की रफ्तार बढ़ने पर अतिरिक्त कदम उठाए जा सकते हैं. सरकार का कहना है कि हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं, लेकिन एहतियात ही बचाव है. इसलिए आमजन से सहयोग की अपील की जा रही है.

मुख्य निर्देश
बुजुर्ग लोगों, गर्भवती महिलाओं और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों को भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचने की सलाह दी जाती है.
मास्क पहनने के सख्त निर्देश, विशेषकर भीड़-भाड़ वाले स्थानों और अस्पतालों में.
स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है.
खांसी, बुखार या सांस लेने में कठिनाई होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलने की अपील.

देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में दिन-ब-दिन बढ़ोतरी हो रही है. दिल्ली में 672 केस एक्टिव हैं. इसके अलावा केरल में 2109 और महाराष्ट्र में 613 कोरोना केस एक्टिव हैं. राजस्थान में 180, तमिलनाडु में 232, उत्तर प्रदेश में 248, पश्चिम बंगाल में 747, कर्नाटक में 527, मध्य प्रदेश में 120, हरियाणा में 97 और आंध्र प्रदेश में 102 केस एक्टिव हैं.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *