Gurmeet Meet Hayer Wedding: मेरठ की गुरवीन संग बंधन में बंधे पंजाब के मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर

Gurmeet Meet Hayer Wedding: पंजाब के खेल मंत्री गुरुमीत सिंह मीत हेयर और डॉ. मेरठ गुरवीन कौर शादी के बंधन में बंध चुके  हैं. शादी में…

Gurmeet Meet Hayer Wedding: पंजाब के खेल मंत्री गुरुमीत सिंह मीत हेयर और डॉ. मेरठ गुरवीन कौर शादी के बंधन में बंध चुके  हैं. शादी में परिवार के सदस्य, रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे. गुरवीन कौर मेरठ के गॉडविन ग्रुप के डायरेक्टर भूपिंदर सिंह बाजवा की बेटी हैं. दोनों की सगाई पिछले हफ्ते रविवार को मेरठ में हुई थी. गुरवीन कौर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के पद पर कार्यरत हैं. गुरुमीत सिंह पंजाब की आप सरकार में खेल मंत्री हैं.

शादी में कई वीआईपी शामिल हुए
गुरुमीत सिंह मीत हेयर और डाॅ. गुरवीन की शादी में कई वीवीआईपी पहुंचे. यह कार्यक्रम इसी रिसॉर्ट में चल रहा है. यह जगह पंजाब के मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास से महज 2 से 3 किमी दूर है. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और अन्य दलों के नेता भी  पहुंचे. 
कल पंजाब सरकार के 11 मंत्री. गुरवीन और मंत्री मीत हेयर को बधाई देने मेरठ पहुंचे थे. इसके अलावा कार्यक्रम में दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से भी कई नेता शामिल हुए. इस कार्यक्रम में पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां के अलावा कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा, अमन अरोड़ा, कुलदीप धालीवाल, ब्रह्म शंकर जिम्पा, हरजोत सिंह बैंस शामिल हुए. उनके अलावा उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर, सरधना विधायक अतुल प्रधान और कई अन्य नेता इस कार्यक्रम का हिस्सा बने .

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *