Karan Aujla Live in Chandigarh: पंजाबी गायक औजला का लाइव कॉन्सर्ट आज: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

Karan Aujla Live in Chandigarh: मशहूर पंजाबी गायक करण औजला का लाइव कॉन्सर्ट आज 7 दिसंबर को एग्जीबिशन ग्राउंड, सेक्टर 34, चंडीगढ़ में आयोजित किया…

Karan Aujla Live in Chandigarh: मशहूर पंजाबी गायक करण औजला का लाइव कॉन्सर्ट आज 7 दिसंबर को एग्जीबिशन ग्राउंड, सेक्टर 34, चंडीगढ़ में आयोजित किया गया है. (Karan Aujla Live in Chandigarh) 

इस अवसर पर भारी-भीड़ की आशंका को देखते हुए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे कॉन्सर्ट के दौरान ट्रैफिक प्रतिबंध और डायवर्जन का पालन करें. 

निम्नलिखित कलर-कोडिंग के अनुसार पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी (Karan Aujla Live in Chandigarh) 
1. वीवीआईपी टिकट धारकों – काले/ग्रे/भूरा/सफेद/गुलाबी रिस्टबैंड वाले दर्शकों के लिए सेक्टर 34 मेला ग्राउंड में पार्किंग।
2. फैन पिट – लाल कलाई बैंड के साथ दर्शक सेक्टर 34 गुरुद्वारा और पोल्का मोड़ के सामने पार्क होंगे।
3. वीआईपी टिकट धारक – ब्लू रिस्ट बैंड, सेक्टर 34 गुरुद्वारा और नजदीकी पार्किंग स्थल।
4. जनरल स्पेक्टेटर (जीए) – सेक्टर 17 मल्टी-लेवल पार्किंग और पीले रिस्टबैंड वाले दर्शकों के लिए आसन्न पार्किंग में स्थान।

यातायात प्रतिबंध और परिवर्तन (Traffic restrictions and changes)
बता दें शाम 5:00 बजे से रात 10:00 बजे तक केवल कॉन्सर्ट टिकट धारकों को लाइट पॉइंट 33/34 और लाइट पॉइंट 34/35 से पोल्का टर्न की अनुमति दी जाएगी.
अन्य वाहनों का यातायात भारती स्कूल टी-प्वाइंट, डिस्पेंसरी मोड़ और 44/45 चौक से डायवर्ट किया जाएगा.
आपातकालीन वाहनों और चिकित्सा सहायता के लिए मार्ग स्पष्ट रहेगा.

सावधानियां एवं दिशानिर्देश (Precautions and Guidelines)
टिकट धारकों को समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना होगा.
वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें. सड़क, फुटपाथ या साइकिल ट्रैक पर पार्किंग की अनुमति नहीं दी जाएगी.
नशे में गाड़ी चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्ती से निपटा जाएगा.
सुरक्षा में चूक पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *